आशीष मौर्य
नेवढ़िया, जौनपुर। शीतला माता मंदिर के बगल में श्री नवदुर्गा पूजा समिति द्वारा इस वर्ष भी दुर्गा पूजा का आयोजन कर भव्य रूप में आरती किया गया जहां सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। वाराणसी गंगा आरती की तर्ज पर की गई इस भव्य आरती ने सभी भक्तों को दिव्य अनुभूति कराई जिसे देखने बाजार और क्षेत्रीय लोग भारी संख्या में पहुंचते हैं।
समिति के संचालनकर्ता स्व. रमेश चंद्र जायसवाल की प्रेरणा से आरंभ हुई यह परंपरा हर वर्ष और भी भव्य रूप लेती जा रही है। समिति की कमान वर्तमान में अध्यक्ष राम आसरे तिवारी के हाथों में है जिनके मार्गदर्शन में आचार्य सनद तिवारी ने विधिपूर्वक आरती संपन्न कराई।
उपाध्यक्ष राकेश (डम्पी) जायसवाल, महामंत्री पंकज जायसवाल, मंत्री विशाल जायसवाल, कोषाध्यक्ष धीरज जायसवाल, व्यवस्थापक काशीनाथ जायसवाल, सहयोगी राकेश तिवारी सहित सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस अवसर पर पुनवासी, कपिल, अर्जुन, करन, लालू, अंकित, विकास, दीपक, आयुष, बच्ची, पियुष, गोलू, मनीष, आशीष, हर्षित, प्रवीण, वकील, डबलू, गुड्डू, अमित, मक्खा, सचिन, बसन्तू, कल्लू, विक्की, सोनू, अभित, ओपी भाई, अंशू, पतालू, शुभम, अनुपम, राजा, किशन आदि की उपस्थिति रही।
.jpg)







