विपिन तिवारी
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। आदर्श रामलीला समिति बंजारेपुर रामलीला मंच पर विश्व हिंदू रक्षा परिषद के प्रदेश मंत्री दीपक मिश्रा ने फीता काटकर रामलीला का उद्घाटन किया। इसके बाद कमेटी के लोगों ने स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि रामलीला सनातन धर्म के हर उस संदेश को जीवित करती है जिसको समाज के लोगों को ग्रहण करना चाहिए। असत्य पर सत्य की जीत का संदेश देती है रामलीला और उसके कलाकार कड़ी मेहनत करते हैं और सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर रामलीला समिति के अध्यक्ष विशाल जायसवाल, संरक्षक सुजीत जायसवाल, सागर साहू, दिग्विजय सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
.jpg)






