जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के रूहट्टा स्थित शंकर आई हॉस्पिटल में रविवार शाम अचानक आग लग गई। आग लगते ही आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे और मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।
स्थानीय लोगों ने तत्काल साहस दिखाते हुए आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई।
अस्पताल के डॉक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी हालांकि किसी प्रकार की जनहानि या आर्थिक नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया, वरना स्थिति गंभीर हो सकती थी। इस घटना से जहां इलाके में हड़कंप मच गया, वहीं लोगों ने राहत की सांस ली कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई।