जौनपुर। प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत सोमवार को मदरसा चश्म-ए-हयात रेहटी में जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इस दौरान छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने, अपने अधिकारों को जानने और समाज में सुरक्षित रहने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता पहुंचे एसआई अभिमन्यु राय ने कहा कि बेटियों को अब डरने की नहीं बल्कि आगे बढ़कर समाज में अपनी पहचान बनाने की जरूरत है। उन्होंने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता के लिए डायल 112, 1090 और 181 जैसे नंबर हमेशा मददगार साबित होंगे।
इसी क्रम में प्रधानाचार्य गुफरान सज्जाद ने कहा कि शिक्षा ही सशक्तिकरण का सबसे बड़ा माध्यम है। बेटियाँ पढ़-लिखकर न केवल अपना भविष्य संवार सकती हैं, बल्कि समाज को भी नई दिशा दे सकती हैं। इस अवसर पर कनक शर्मा, सुरेश सिंह, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद लुकमान, दिलशाद अहमद, मोहम्मद शाहिद, रुखशाद अहमद, मोहम्मद जावेद, बबली सिंह, तौफीक अहमद समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
.jpg)






