Jaunpur News: मिशन शक्ति के विशेष अभियान में प्राथमिक विद्यालय हरदीपुर में हुआ कन्या पूजन

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: मिशन शक्ति के विशेष अभियान में प्राथमिक विद्यालय हरदीपुर में हुआ कन्या पूजन

जौनपुर। शासन के निर्देश के क्रम में प्रदेश में महिलाओं तथा बच्चों के सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन की दिशा में संचालित कार्यक्रम मिशन शक्ति फेज-5 तथा शारदीय नवरात्रि पर 22 सितम्बर से 90 दिवसीय ’मिशन शक्ति’ विशेष अभियान के 5वें चरण के अन्तर्गत शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर प्राथमिक विद्यालय हरदीपुर में कन्या पूजन का कार्यक्रम हुआ।

कन्या पूजन कार्यक्रम में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चन्द्र यादव, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर मनोरमा मौर्या, जिलाधिकारी डा० दिनेश चन्द्र सहित अन्य की उपस्थिति में 301 कन्याओं का विधि-विधान से पूजन किया गया। सभी ने विद्यालय में शिक्षारत कन्याओं का पांव पखारते हुये पूजन करके भोजन कराकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया गया। भोजनोपरान्त बालिकाओं को उपहार स्वरूप ज्योमेट्री बाक्स, कलर बाक्स, पेंसिल, रबर, पेन एवं कला की कापी देते हुये सभी को मिष्ठान और दक्षिणा भी दिया।

राज्यमंत्री जी ने कहा कि मिशन शक्ति फेज-5 और शारदीय नवरात्रि पर बहुत ही दिव्य और भव्य रूप से कन्या पूजन का कार्यक्रम किया गया है जिसके लिए सभी को बधाई देते हुये कहा कि कन्याओं के पूजन से प्राप्त आर्शीवाद निश्चित रूप से फलित होता है।

जिलाधिकारी डा० दिनेश चन्द्र ने कहा कि ’मिशन शक्ति’ विशेष अभियान के 5वें चरण के अन्तर्गत कार्यक्रम आयाजित किये जा रहे हैं जिसके क्रम में प्राथमिक विद्यालय हरदीपुर में कन्या पूजन का कार्यक्रम किया गया है। कन्या पूजन कर समाज में सन्देश देने का कार्य किया गया है कि बालक और बालिकाओं में भेद करेंगे तो समाज आगे नही बढेगा। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी, शिक्षकगण आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से भव्य एवं दिव्य कन्या पूजन का कार्यक्रम हुआ है। मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया।

इस अवसर पर पीडी, डीआरडीए कृष्ण करूणाकर पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय कुमार पांडेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी नीरज पटेल, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा, जिला दिब्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुश्री अनीता, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, उपायुक्त ग्रामीण आजीविका मिशन जितेन्द्र कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल विकास एवं पुष्टाहार) राजेश यादव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पवन कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रवण यादव, राजीव सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!