Jaunpur News: लायंस क्लब जौनपुर राॅयल ने पीस पोस्टर प्रतियोगिता का किया आयोजन

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: लायंस क्लब जौनपुर राॅयल ने पीस पोस्टर प्रतियोगिता का किया आयोजन

जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर राॅयल द्वारा मंगलवार को बीआरपी इंटर कालेज व जनक कुमारी इंटर कॉलेज में पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में आठ से बारह वर्ष के कुल 65 बच्चों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ प्रतिभाग किया! बच्चों ने पीस विदाऊट लिमिट्स (अंत हीन शांति) विषय पर अपने अपने विचारों को अनोखे और रचनात्मक पोस्टर्स के माध्यम से प्रस्तुत किया जिसमें उनकी सोच,और शान्ति के प्रति उनके दृष्टिकोण परिलक्षित हो रहे थे।

क्लब अध्यक्ष संजीव साहू ने इस अवसर पर बच्चों एवं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लायंस इंटरनेशनल का उद्देश्य इस प्रतियोगिता के माध्यम से विश्व भर के देशों में शान्ति और सौहार्द का संदेश फैलाना है उन्होंने बच्चों के उत्साह और कल्पनाशीलता की सराहना की और कहा इस प्रकार की प्रतियोगिताएं समाज में शांति और एकता का संदेश देने की प्रेरणा देती है।

संस्थापक अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि वर्तमान समय में जहां तनाव और हिंसा का बोलबाला है ऐसे में शांति की इस अनमोल भावना को फैलाना बेहद महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम संयोजक ऋषि श्रीवास्तव ने बच्चों की रचनात्मकता की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने विचारों को बेहतरीन तरीके से पोस्टर्स में उकेरा है इसमें उनकी सोच स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।

अन्त में दोनों विद्यालयों में सर्वश्रेष्ठ तीन—तीन पोस्टर्स बनाने वाले बीआरपी से कु. बबिता प्रथम, पवन भारद्वाज द्वितीय, कु. सिमरन को तृतीय व जनक कुमारी इंटर कॉलेज से कु. चित्रांशी प्रथम, कु. जोया परवीन द्वितीय, अनुज शर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सभी को अवार्ड देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया और उनकी कृतियों को लायंस इंटरनेशनल को भेजने की घोषणा की गई जहां पर लायंस इंटरनेशनल द्वारा भी सर्वश्रेष्ठ पोस्टर्स को पुरस्कृत किया जाता है।

इस अवसर पर दोनों कालेजों के प्रधानाचार्यों ने भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि विश्व में शांति, प्रेम और सौहार्द का संदेश फैलाने का यह प्रयास न केवल सराहनीय है बल्कि अत्यंत आवश्यक भी है। लायंस क्लब जौनपुर राॅयल का यह प्रयास बच्चों में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने और उनकी सृजनात्मकता को निखारने का उत्तम उदाहरण है। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों का समर्थन करते रहने का आश्वासन दिया।

सचिव बालकृष्ण साहू ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए सहयोग प्रदान करने वाले सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए पूर्व सचिव अजय सोनकर, कोषाध्यक्ष राजकुमार कश्यप विशेष रूप से उपस्थित रहे।


ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!