Jaunpur News: समाज एवं शैक्षणिक संस्थानों का आपसी सहयोग ही प्रगति का आधार: प्रो. राकेश

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: समाज एवं शैक्षणिक संस्थानों का आपसी सहयोग ही प्रगति का आधार: प्रो. राकेश
  • आंगनबाड़ी केन्द्र सुल्तानपुर में शिक्षण एवं पोषण सामग्री वितरित

सरायख्वाजा, जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के निर्देश पर एवं कुलपति प्रो. वन्दना सिंह के संरक्षकत्व में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विश्वविद्यालय के एनएसएस प्रकोष्ठ द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र सुल्तानपुर, विकास खण्ड करंजाकला का भ्रमण एवं विविध कार्यक्रम किया गया।

इस मौके पर आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को कॉपी, कलम किताब, पेंसिल, बिस्कुट, टाफी आदि शिक्षण एवं खाद्य सामग्री वितरित की गई। साथ ही जागरूकता कार्यक्रम भी किया गया। पोषण, स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं शिक्षा से संबंधित उपयोगी जानकारियां प्रदान की गईं। बच्चों को पौष्टिक आहार एवं स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया गया।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. राज बहादुर यादव ने कहा कि सेवा पखवाड़ा समाज में सकारात्मक बदलाव का माध्यम है और इस प्रकार के कार्यक्रमों से जमीनी स्तर पर जनजागरूकता बढ़ती है। गाँव गोद कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. राकेश यादव ने ग्राम विकास में विश्वविद्यालय की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि समाज और शैक्षणिक संस्थानों का आपसी सहयोग ही प्रगति का आधार है।

कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामवासियों एवं बच्चों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी करते हुये सेवा पखवाड़े को सफल बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री मंजू देवी, सहायक अध्यापिका शमीम, बबीता यादव, अनीता यादव, संतोष कुमार, समाजसेवी सर्वेश कुमार, संदीप कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!