शुभांशू जायसवाल
सिद्दीकपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के एसएस पब्लिक स्कूल में अर्धवार्षिक परीक्षा के उपरांत दशहरा के छुट्टियों के पहले नवरात्रि एवं दशहरा समारोह का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर सर्वप्रथम स्कूल निदेशक डाॅ. नम्रता सिंह एवं प्रधानाचार्या सीमा सिंह ने माँ दुर्गा और माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुये दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके बाद छात्राओं ने नव दुर्गा स्वरूप का मंचन किया।
इसके बाद छात्रों द्वारा श्रीराम के चरित्र का मंचन, रावण वध और प्रतीकात्मक स्वरूप रावण के पुतले का दहन किया गया। इस अवसर पर सभी शिक्षकगण एवं छात्र मौजूद रहे।
.jpg)






