- श्री हिन्दू धर्म रक्षक मण्डल पूजनोत्सव समिति श्री रामलीला भवन गली में सैलाब
शाहगंज, जौनपुर। नवरात्र के सातवें दिन श्री हिन्दू धर्म रक्षक मण्डल पूजनोत्सव समिति श्री रामलीला भवन गली पश्चिमी कौड़िया में मां दुर्गा का कात्यायनी स्वरूप में पूजन-अर्चन किया गया। सुबह से ही पंडाल खुलते ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें माता रानी के दर्शन-पूजन के लिए उमड़ पड़ीं। भव्य श्रृंगार से सजे देवी पंडाल में हवन, आरती व जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया।
धार्मिक मान्यता है कि मां कात्यायनी की आराधना करने से साधक के सभी दोष दूर होते हैं और विवाह संबंधी बाधाओं का निवारण होता है। ब्रह्मवैवर्त पुराण में उल्लेख है कि गोपियां भगवान श्रीकृष्ण को पति रूप में पाने हेतु मां दुर्गा की पूजा करती थीं। इसी कारण सातवें दिन का विशेष धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व माना जाता है।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष रवि यादव, मुख्य कलाकार एस यादव, पवन जायसवाल, मदन मोदनवाल, कार्यकर्ता शरद जायसवाल, प्रखर यादव, सूरज यादव, गौरव जायसवाल, सुशांत यादव, प्रशांत यादव, अंकुश जायसवाल, पार्थ जायसवाल, ऋतिक, रोशन, सोनू मोदनवाल, किशन मोदनवाल, प्रदीप जायसवाल, अमित अग्रहरि, राज जायसवाल सहित सैकड़ों श्रद्धालु बारी-बारी से दर्शन-पूजन करते नजर आए। प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
.jpg)






