- क्षेत्रीय लोगों की मांग पर विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की थी मांग
केएस यादव/राजेश पाल
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय विधानसभा के सुभासपा विधायक जगदीश नारायण राय ने क्षेत्र अन्तर्गत दो सम्पर्क मार्गों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था जिसका संज्ञान लेतु हुए शासन ने 416 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
विधायक श्री राय ने बताया कि जनता की बहुप्रतिक्षित मांग पर गौराबादशाहपुर नैपूरा कबूलपुर नत्थनपुर पुलिया राजेपुर के सम्पर्क मार्ग जिसकी कुल लम्बाई लगभग 8.5 किमी तथा जलालपुर कस्बे की मुख्य रोड का चौड़ीकरण कराये जाने हेतु प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था जिस पर शासन ने कुल लागत 1389 लाख रूपये के सापेक्ष प्रथम किस्त के रूप में 416 लाख रूपये की स्वीकृति दे दी है।
जल्द ही उक्त मार्गों के चौड़ीकरण के कार्य शुरु कर दिए जाएंगे जिससे उक्त मार्ग से गुजरने वाले वाहन स्वामियों को सहुलियत मिल पायेगी और व्यापार जगत को बढ़ावा मिलेगा।
.jpg)






