- अंधेरे में जल रहे शव, मोबाइल की लाइट जलाकर हो रहे कार्य
बिपिन सैनी
जौनपुर। पचहटियां स्थित रामघाट शवदाह स्थल लगे सभी सोडियम लाइट महीनों से खराब होने से दूर—दराज इलाकों से शाम रात को शव लेकर आने वाले लोगों को राम घाट पर अंधेरा होने के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
राम घाट शवदाह स्थल पर रात होने पर दूर-दराज इलाकों से शव लेकर आने वाले लोग मोबाइल की रोशनी से अपने परिजन के शव जला रहे हैं। नगर पालिका के विद्युतकर्मियों को बार बार सूचना देने के कारण स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया जाता है। जल्द ही इसे ठीक कर लिया जाएगा।
वहीं जल रहे शव दाह संस्कार स्थल पर नगर पालिका द्वारा 5 लाइट महीनों से लगाए गए हैं। शाम होते ही शवदाह स्थल पर घोर अंधेरे में तब्दील हो जाता है। क्षेत्रीय लोगों ने जल्द से जल्द लगे सभी खंभे पर सोडियम लाइट ठीक कराने की मांग किया है जिससे आने वाले दिनों में शवदाह स्थल पर प्रकाश व्यथा पूर्ण हो। शवदाह संस्कार करने आने वाले लोगों को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
.jpg)






