अजय पाण्डेय
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कचगांव चौराहे पर महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर श्यामा तिवारी ने 31 शोहदों को लाल कार्ड दिया। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के दिशा निर्देश पर इस समय शोहदों और मनचलों को पुलिस द्वारा लाल कार्ड जारी किया जा रहा है।
इसी क्रम में शनिवार को दोपहर में दो बजे महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर श्यामा तिवारी द्वारा लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कचगांव चौराहे पर 31 शोहदों को लाल कार्ड दिया गया। महिला थाना प्रभारी श्यामा तिवारी ने बताया कि लाल कार्ड देने वाले लोगो के गतिविधियों पर भी पुलिस की नजर रहेगी।
किसी भी मनचले और शोहदे द्वारा राह चलते हुए किसी भी महिला या युवती के साथ कोई दुर्व्यवहार, टिप्पणी आदि न किया जाय इसलिए लाल कार्ड जारी किया जा रहा है। इस दौरान महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर श्यामा तिवारी के साथ महिला आरक्षी प्रियंका यादव, सोनू यादव, सब्या, भानुमती आदि मौजूद रहे।
.jpg)






