गुरुग्राम। राष्ट्रीय समाचार “देव केसरी गौरव सम्मान” समारोह द्रोणाचार्य सरकारी कॉलेज सभागार गुरुग्राम में भव्य रूप से आयोजित हुआ। समाज हित में उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए समाजसेवी एवं अभियंता आर.के. जायसवाल को “सामाजिक सेवा रत्न” सम्मान से अलंकृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परमा शिवम (डीआईजीपी सीआरपीएफ), पी. भारद्वाज (सीईओ एसएस हेल्थकेयर), के. गौतम (जेडआरयूसीसी एनसीआर रेलवे बोर्ड) सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।