तरुण चौबे
सुजानगंज, जौनपुर। सुजानगंज में इस समय एक कहावत बन गई है कि विकास देखना हो तो आप सुजानगंज आइए। क्षेत्र के सुजानगंज में विकास पुरुष के नाम से जानी जाने वाली उषा श्री प्रकाश शुक्ला द्वारा क्षेत्र में जिस प्रकार के विकास कार्य कराए गए हैं उसकी चारों तरफ चर्चाएं बनी हुई है।
जानकारी देते हुए प्रबंधक ज्ञानस्थली इंटर कॉलेज संतोष द्विवेदी ने बताया कि अपवादों को छोड़ सुजानगंज में आज तक कोई भी ब्लॉक प्रमुख ऐसा नहीं हुआ जिसने इस प्रकार से विकास कार्य सुजानगंज में कराया हो। इस दौरान एक ऐसा भी नजारा देखने को मिला कि बारिश के महीने में जिस खड़ंजा पर घुटने तक पानी जमा रहता था उस सड़क को ब्लॉक प्रमुख सुजानगंज में इस प्रकार से बनवाया कि आज वहां पर बरसात के मौसम में भी चार पहिया वाहन आसानी से चले जा रहे हैं जिसकी ग्रामीणों ने खूब प्रशंसा की।
वहीं ब्लॉक प्रमुख सुजानगंज द्वारा सिमरिया नरहरपुर सबली सुल्तानपुर, भिलमपुर सहित सुजानगंज के तमाम गांव में नाली इंटर लॉकिंग सोलर लाइट एवं अन्य का कार्य बड़े स्तर पर कराया गया है। डॉ. विजय चौबे से खास बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि इस प्रकार का जनप्रतिनिधि यदि क्षेत्र को मिल जाए तो क्षेत्र का भाग्य खुल जाएगा।