अजय विश्वकर्मा
सिद्दीकपुर, जौनपुर। खेल निदेशालय उ.प्र. लखनऊ के निर्देशानुसार वर्ष 2025-26 में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में प्रदेश स्तरीय सीनियर वर्ग महिला/पुरूष की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिसमें वाराणसी मण्डल की टीम प्रतिभाग करेगी।
खेल निदेशालय से प्राप्त निर्देश के क्रम में अपने मण्डल से सम्बन्धित जनपद के खिलाड़ी सीधे मण्डल स्तर पर आयोजित चयन परीक्षण में प्रतिभाग करेंगे। वाराणसी मण्डल के बैडमिण्टन महिला/पुरूष का चयन परीक्षण 08 सितम्बर, 2025, जिम्नास्टिक महिला/पुरूष 11 सितम्बर, कबड्डी पुरूष एवं टेबल-टेनिस पुरूष/महिला दिनांक 12 सितम्बर, क्रिकेट पुरूष- 16 सितम्बर, वाॅलीबाल महिला- 19 सितम्बर, एथलेटिक्स महिला/पुरूष एवं वाॅलीबाल पुरूष- 20 सितम्बर, बाॅक्सिंग पुरूष- 30 सितम्बर, कुश्ती पुरूष- 04 अक्टूबर, कबड्डी महिला- 08 अक्टूबर, जूडो महिला/पुरूष- 15 अक्टूबर, फुटबाल महिला- 16 अक्टूबर एवं फुटबाल पुरूष का 17 अक्टूबर 2025 को डाॅ0 सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा, वाराणसी में प्रातः 9 बजे से आयोजित किया जायेगा।
जनपद के इच्छुक प्रतिभागी सीधे मण्डलीय चयन परीक्षण में प्रतिभाग कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला खेल कार्यालय, जौनपुर या क्षेत्रीय खेल कार्यालय, वाराणसी में सम्पर्क कर सकते हैं।