Jaunpur News: जौनपुर में चार बैग कछुओं के साथ दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: जौनपुर में चार बैग कछुओं के साथ दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे
Jaunpur News: जौनपुर में चार बैग कछुओं के साथ दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे
  • घर में तहखाने बनाकर करता था कछुआ पालन
  • भारी मात्रा में बरामद हुई कछुओं की हड्डियाँ

राकेश शर्मा

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाने की पुलिस को शनिवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब खेतासराय रेलवे स्टेशन पर छापेमारी के दौरान चार बैगों में भरे कछुओं के साथ पति-पत्नी समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई ने वन्यजीवों की तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश कर दिया।

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान मोतीलाल पुत्र हजारी एवं उसकी पत्नी ममता पत्नी मोतीलाल, निवासी ग्राम परवेजपुर, थाना जगदीशपुर, जनपद अमेठी के रूप में हुई। दोनों को मुखबिर की सटीक सूचना पर धर दबोचा गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे केवल कछुओं को पहुँचाने का काम करते हैं, जिसके एवज में उन्हें छह हजार रुपये मिलते थे।

Jaunpur News: जौनपुर में चार बैग कछुओं के साथ दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे
Jaunpur News: जौनपुर में चार बैग कछुओं के साथ दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

तहखाने से बरामद हुआ जखीरा

गिरफ्तार तस्करों की निशानदेही पर पुलिस नगर के कासिमपुर वार्ड निवासी मुस्ताक पुत्र इखलाक अहमद के घर पहुँची। तलाशी के दौरान घर में बने गुप्त तहखाने से भारी मात्रा में जीवित कछुए बरामद किए गए। इसके अलावा पुलिस को वहाँ से 10 बोरी और 5 बैग कछुओं की हड्डियाँ भी मिलीं जिससे तस्करी के बड़े पैमाने पर होने का अंदेशा और मजबूत हो गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और तहखाने में मौजूद जीवित कछुओं को सुरक्षित निकालने का कार्य शुरू कर दिया। टीम में डिप्टी रेंजर जयहिंद यादव, वन दरोगा गोरख प्रसाद और वन रक्षक दुर्गेश शामिल रहे।

पुलिस की सख्त कार्रवाई

पूरी कार्रवाई की कमान थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने अपने पुलिस बल के साथ संभाली। मौके पर पुलिस बल ने मुस्तैदी से तलाशी अभियान चलाकर साक्ष्य जुटाए। खबर लिखे जाने तक पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही थी।

संगठित गिरोह का संकेत

पुलिस एवं वन विभाग के संयुक्त अभियान से यह स्पष्ट हो रहा है कि क्षेत्र में कछुओं की तस्करी का संगठित नेटवर्क सक्रिय है। बरामद हड्डियों की भारी मात्रा इस बात की पुष्टि करती है कि लंबे समय से वन्यजीवों का अवैध शिकार कर उनकी तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम एवं अन्य प्रासंगिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

मुकदमा दर्ज करके भेजा गया न्यायालय

पुलिस के अनुसार खेतासराय पुलिस ने 162 (करीब 440 कि.ग्रा.) व 13 बोरे में कछुए के खाल अवैध प्रतिबन्धित जिन्दा कछुओं के साथ अन्तर्राज्यीय पेशेवर वन्य जीव तस्कर अपराधी को किया गिरफ्तार। बरामद कछुओं की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब छः लाख रुपये बतायी गयी। पकड़े गये लोगों में मोती लाल पुत्र हजारी निवासी परवेजपुर, बलरामपुर (डोमाडीह) थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी व ममता पत्नी मोती लाल निवासी परवेजपुर, बलरामपुर (डोमाडीह) थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी हैं जिनके पास से 4 पिट्ठू बैंग में प्रत्येक मे 15 कुल 60 बेशकीमती कछुआ बरामद हुआ। वहीं मकान मालिक अभियुक्त मुस्ताक पुत्र एखलाक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दोनों को चालान न्यायालय भेज दिया गया। साथ ही वन क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार को भी आवश्यक कार्यवाही हेतु सूचना दे दी गयी है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में रामाश्रय राय थानाध्यक्ष खेतासराय, व0उ0नि0 मो0 तारिक अंसारी, उ0नि0 अनिल पाठक, हे0का0 राजकुमार यादव, का0 बृजेश मिश्रा, का0 मनीष यादव, का0 सोनू गिरी, हे0का0 धर्मेन्द्र यादव शामिल रहे।


ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!