Jaunpur News: लगातार बारिश से गिरा कच्चा मकान, परिवार बेघर, 4 पशुओं की हुई मौत

Aap Ki Ummid
follow us

राकेश शर्मा

खेतासराय, जौनपुर। पिछले दो-तीन दिनों से रुक-रुककर हो रही बरसात ने ग्रामीण इलाकों में आम जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। खेत-खलिहान ही नहीं, अब लोगों की छतें भी इस बारिश की मार से सुरक्षित नहीं रह गईं। शनिवार की भोर क्षेत्र के यूनुसपुर गाँव में एक कच्चा मकान गिरकर जमींदोज हो गया जिससे वहां रह रहे गरीब परिवार के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के उक्त गाँव निवासी दयाराम गौतम पुत्र साहबदीन गौतम का कच्चा मकान शनिवार की सुबह करीब 4 बजे अचानक भरभरा कर गिर पड़ा। सौभाग्य से घटना के समय परिवार के सदस्य घर के भीतर मौजूद नहीं थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि मकान से सटे हिस्से में बने शेड में दयाराम गौतम द्वारा पाले जा रहे सूअर दब गए और चार जानवरों की मौके पर ही मौत हो गई। इनकी कीमत लगभग 75 हजार रुपये आंकी जा रही है।

दयाराम का परिवार बेहद गरीब है। वे अपनी पत्नी, बेटे-बहू और तीन पोता-पोती के साथ रहते हैं। मकान गिरने से अब पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि आर्थिक तंगी के बावजूद इस परिवार को अब तक सरकारी आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। बारिश और पशुओं की मौत से उपजे संकट ने परिवार की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित परिवार को आवास, पशु क्षति मुआवजा और राहत सामग्री तत्काल उपलब्ध कराई जाए।


ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!