सुनील शर्मा
जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने डा. गोरखनाथ पटेल ने बताया कि समग्र शिक्षा के अंतर्गत लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों की कार्यकत्रियों का 3 दिवसीय जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम 24 सितम्बर से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) जौनपुर में प्रारंभ हुआ। यह प्रशिक्षण 26 सितम्बर तक चलेगा। इस प्रशिक्षण का आयोजन समग्र शिक्षा, जिला परियोजना कार्यालय जौनपुर द्वारा किया जा रहा है। प्रशिक्षण का उद्देश्य आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बच्चों के सर्वांगीण विकास तथा नवाचार पद्धतियों से जोड़ना है।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरेखनाथ पटेल ने किया जिन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भूमिका बच्चों के बुनियादी शिक्षा स्तर को मजबूत करने में अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह प्रशिक्षण उनकी कार्यक्षमता को और बेहतर करेगा तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होगा।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित कार्यक्रम की देख-रेख जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरेखनाथ पटेल एवं उपशिक्षण निदेशक/प्राचार्य, डायट डॉ. विनोद शर्मा कर रहे हैं। कार्यक्रम में विशेषज्ञ मास्टर ट्रेनर्स प्रतिभागियों को आवश्यक विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे, ताकि वे बच्चों के शैक्षिक विकास में प्रभावी भूमिका निभा सके।
.jpg)






