- युवाओं को रोजगार एवं महिलाएं आत्मनिर्भर हो: जगदीश कुमार
अतुल राय/अजय पाण्डेय
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के सभागार में बुधवार को विकसित भारत 2047 के संबंध में संगोष्ठी का आयोजन हुआ जहां खण्ड विकास अधिकारी जगदीश कुमार ने कहा कि हम सब के लिए यह फक्र की बात है कि वर्ष 2047 तक भारत एक विकसित एवं मजबूत राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है। परिणामस्वरूप हमारा देश एक विकसित भारत होगा।
उन्होंने कहा कि जिसके लिए युवाओं को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। विकसित भारत के लक्ष्य को पाने के लिए देश की मोदी सरकार एवं प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने गांव के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता दे रही है।संपूर्ण ग्राम नए भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए अपना सहयोग अपने सुझाव के माध्यम से दे, क्योंकि हमारा उत्तर प्रदेश की माटी अपने राष्ट्र धर्म की आस्था से परिपूर्ण है।
हमारा प्रदेश सांस्कृतिक वैभव गौरवमयी इतिहास और समृद्धि विरासत के लिए जाना जाता है जहां प्रत्येक गांव के हर परिवार के पास पक्का घर हो। घर गांव तक मजबूत सड़क पहुंचे युवाओं के पास रोजगार हो एवं महिलाएं आत्मनिर्भर हों और बच्चे शिक्षित हों।
सहायक पंचायत अधिकारी अमित सिंह ने कहा कि खण्ड विकास अधिकारी, समस्त प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य ने अनुरोध किया गया कि अपने सुझाव अधिक से अधिक सांझा करें जिससे विकासशील भारत की परिकल्पना को साकार कर सके। उक्त अवसर पर सहायक ग्राम पंचायत एवं विकास अधिकारी सचिव अविनाश सिंह, मुलायम यादव, संजीव कुमार, सरला गौड़ ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक सहित खण्ड विकास कार्यालय जलालपुर के कई लोग उपस्थित रहे।