- मृतक की मां को दिये 4 लाख की आर्थिक मदद
राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। सदर विधानसभा क्षेत्र के नौली में सर्पदंश से मृतक खुशी की माता मनशउता के घर पहुँचकर सोमवार को राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने 5 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान किया। साथ ही शोक संतप्त परिवार को उन्होंने ढांढस बंधाया।
राज्य आपदा मोचक निधि के अंतर्गत 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का स्वीकृति प्रमाण पत्र राज्यमंत्री ने मनशउता पत्नी नागेंद्र को दिया। उन्होंने स्वजनों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि शासन मृतक के परिजनों के साथ है, उन्हें हर संभव मदद की जाएगी।
इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि अजय सिंह, मण्डल अध्यक्ष अजय यादव, मनीष श्रीवास्तव, धर्मेद्र मिश्रा, इंद्रजीत विश्वकर्मा, लखेंद्र राजभर, अमित राजभर आदि उपस्थित रहे।