- लायंस क्लब क्षितिज ने किया आयोजन
- शिक्षक होता है समाज का निर्माता: अतुल
जौनपुर। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को लायंस क्लब क्षितिज ने वर्ष 2025-26 के लिए गोद लिए गए कंपोजिट विद्यालय धर्मसारी, करंजाकला में एक गरिमामय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि लायन धर्मेंद्र सेठ पूर्व अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि एआरपी डॉ. सुरेश मौर्या, अटेवा ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय एवं लायन सुनील कन्नौजिया रहे।
समारोह का उद्देश्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के योगदान को सम्मानित करना और उन्हें प्रोत्साहित करना रहा। इस अवसर पर लायंस क्लब क्षितिज के पदाधिकारियों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक सतीश मौर्य समेत शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मानित शिक्षकों में अभिषेक कुमार, बबीता चौबे, ज्योति मौर्य, रश्मि यादव, नितेश सिंह, सूरज यादव एवं रीना यादव शामिल रहे। समारोह में विद्यालय के शिक्षकगण, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान क्लब के अध्यक्ष लायन अतुल सिंह, मुख्य अतिथि लायन धर्मेंद्र सेठ व अन्य सदस्यों ने विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को और बेहतर बनाने हेतु विभिन्न सहयोगात्मक पहलों की घोषणा भी की। अध्यक्षता व संचालन क्लब अध्यक्ष लायन अतुल सिंह ने किया। जबकि आभार कोषाध्यक्ष लायन सुनील कन्नौजिया ने व्यक्त किया।