Jaunpur News: जेसीआई सप्ताह का दूसरा दिन: बच्चों को करियर टिप्स और शिक्षिकाओं को दिये गये मेकअप ट्रेनिंग

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: जेसीआई सप्ताह का दूसरा दिन: बच्चों को करियर टिप्स और शिक्षिकाओं को दिये गये मेकअप ट्रेनिंग

फहद खान

शाहगंज, जौनपुर। जेसीआई शाहगंज संस्कार द्वारा जेसीआई सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को दो विशेष कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। पहला कार्यक्रम मॉडर्न जूनियर स्कूल बड़ागांव में आयोजित हुआ, जहां करियर पर ट्रेनिंग वर्कशॉप रखी गई।

मुख्य वक्ता विनायक गुप्ता ने 57 बच्चों को सही निर्णय लेने, योजना बनाने तथा जीवन में सकारात्मक सोच अपनाने के तरीके बताए। उन्होंने कहा कि यदि छात्र जीवन से ही अनुशासन और लक्ष्य स्पष्ट हो तो जीवन में सफलता निश्चित है।

Jaunpur News: जेसीआई सप्ताह का दूसरा दिन: बच्चों को करियर टिप्स और शिक्षिकाओं को दिये गये मेकअप ट्रेनिंग

इसी क्रम में दूसरा कार्यक्रम सेंट जेवियर्स स्कूल के खुटहन रोड स्थित शाखा पर हुआ। जहां स्किल बेस्ड ट्रेनिंग वर्कशॉप के तहत मेकअप ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। ट्रेनर के रुप में निहारिका ब्यूटी पार्लर की संचालिका एवं जेसीआई की पूर्व अध्यक्ष जेसी खुशबू जायसवाल ने 32 शिक्षिकाओं को कम समय में आकर्षक मेकअप करने के गुर सिखाए। साथ ही हर्बल मेकअप के फायदे बताए। कार्यक्रम उपरांत विद्यालय के प्रधानाचार्य राज वल्लभ श्रीवास्तव ने ट्रेनर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष विनायक गुप्ता, सप्ताह चेयरमैन जेसी रविशंकर, को-चेयरमैन जेसी हसन मेंहदी, संस्थापक अध्यक्ष गुलाम साबिर, पूर्व अध्यक्ष पंकज सिंह, जेसी अब्बास मेंहदी, अखिलेश कुमार, मो. सरफराज, अब्दुर्रहमान, इकरार खान, कुशाग्र अग्रहरि, ऋषिराज जायसवाल आदि सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे।


ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!