राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय पुलिस ने घर से कोचिंग के लिए निकला छात्र लापता होने की सूचना पर सक्रियता दिखाते हुए 8 घंटे में बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।
थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि थाना खेतासराय पर आवेदिका राधिका यादव पत्नी श्यामराज यादव निवासी एतमादपुर थाना खेतासराय द्वारा सूचना दी गयी कि मेरा लडका आकाश यादव जिसकी 14 वर्ष है। घर से स्कूल के लिये साइकल से निकला रास्ते में ही साइकिल व बैग छोडकर कहीं गायब हो गया है।
इस सूचना को तुरन्त संज्ञान में लेते हुये थाना स्थानीय की एण्टी रोमियो टीम व मिशन शक्ति टीम/क्राइम टीम को सक्रिय करते हुये थाना पुलिस टीम द्वारा परिजनों के सहयोग से आवेदिका के पुत्र आकाश यादव को सूचना मिलने के 8 घण्टे के अन्दर शकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। बरामद करने वाली टीम मे थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, उ.नि. अनिल सिंह, हे.का. सलीम खान, का. सोनू गौड, का. रंजीत यादव, म.कां. पुष्पा शुक्ला शामिल रहे।
.jpg)






