Jaunpur News: संतुलित पोषण ही स्वस्थ जीवन की कुंजी: प्रो. वन्दना

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: संतुलित पोषण ही स्वस्थ जीवन की कुंजी: प्रो. वन्दना
  • सेवा पखवाड़ा में 'इट राइट फॉर बेटर लाइफ' पर हुई संगोष्ठी

सरायख्वाजा, जौनपुर। विज्ञान संकाय के जैव रसायन विभाग में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 'ईट राइट फॉर बेटर लाइफ' विषय पर संगोष्ठी एवं विद्यार्थियों के लिए पोषण पर भाषण कार्यक्रम हुआ जिसका शुभारंभ करते हुये विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि संतुलित पोषण ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है। प्रोटीन मांसपेशियों के निर्माण, कार्बोहाइड्रेट ऊर्जा प्रदान करने में सहायक हैं तथा दिन की शुरुआत गुनगुने जल के सेवन से करनी चाहिए। साथ ही विशेष रूप से जंक फूड से बचने की सलाह दिया।

मुख्य वक्ता प्रो. प्रमोद यादव ने कहा कि स्वस्थ भारत ही विकसित भारत की नींव है। उन्होंने वर्ष 2047 तक देश को स्वस्थ राष्ट्र बनाने की दिशा में प्राणायाम और संतुलित आहार को जीवनशैली में अपनाने पर बल दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. रमेशमणि त्रिपाठी ने कहा कि “ईट राइट फॉर बेटर लाइफ” केवल नारा नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है। आज अस्पतालों में बढ़ती मरीजों की संख्या का प्रमुख कारण गलत खानपान है। प्राकृतिक जीवनशैली और मौसमी भोजन का सेवन बीमारियों से बचाव करता है।

विशिष्ट अतिथि प्रो. राजेश शर्मा ने जलवायु एवं स्थान अनुसार संतुलित भोजन की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही "माइक्रोबायोम" की उपयोगिता बताते हुए कहा कि ये सूक्ष्म जीव पाचन तंत्र के साथ हमारे पर्यावरण के लिए भी अनिवार्य हैं। कार्यक्रम में कुल 324 विद्यार्थियों ने सहभागिता की जिनमें से 40 विद्यार्थियों ने निर्णायक मंडल के समक्ष भाषण प्रस्तुत किया।

निर्णायक मंडल में डॉ. एस.पी. तिवारी, डॉ. रसिकेश एवं डॉ. प्रमोद कुमार शामिल रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नेहा सिंह (एमएससी बायोटेक्नोलॉजी), द्वितीय स्थान सुधांश यादव (बीएससी आनर्स बायोटेक्नोलॉजी) एवं तृतीय स्थान नुसरा फातिमा (मास कम्युनिकेशन) व निकिता कुशवाहा (एमएससी माइक्रोबायोलॉजी) को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजीव मौर्या ने किया। धन्यवाद ज्ञापन शोध छात्रा अतिफा हाफिज ने प्रस्तुत किया।


ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!