- पुजारी ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से लगायी गुहार
सोनू गुप्ता
रामपुर, जौनपुर। सुरेरी थाना क्षेत्र के भानपुर (ढुढापुर) गांव निवासी बंश नारायण गिरी ने बुधवार को जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र व पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि प्रार्थी के मकान के सामने मंदिर खाते की जमीन है जिसमें भोलेनाथ की मंदिर है। प्रार्थी के पूर्वजों द्वारा पुजारी के तौर पर लगभग 150 वर्षों से लगातार मंदिर की देख-रेख व पूजा-पाठ का कार्य करते हैं। वर्तमान में पुजारी के तौर पर मंदिर की देख-रेख और पूजा-पाठ का कार्य करते हैं जिनका आरोप है कि मंदिर परिसर से सटे पूरब तरफ गांव निवासी इंद्रजीत, कृष्ण देव, बलिराम व तीर्थराज पुत्रगण छबीले के नाम की आराजी है। मंदिर परिसर से सटा होने की वजह से मंदिर की जमीन तोड़कर उपरोक्त लोग अपने खेत में मिला लिये व लगातार थोड़ा-थोड़ा करके प्रतिवर्ष जुताई-बुवाई के दौरान मंदिर की जमीन को अपने चक में मिलाकर अतिक्रमण कर लेते थे।
शिकायत पर एक वर्ष पूर्व मंदिर की जमीन की राजस्वकर्मियों द्वारा सीमांकन हुआ जिसके बावजूद भी उपरोक्त लोग मंदिर खाते की जमीन नहीं छोड़े तो मंदिर की सुरक्षा की दृष्टि से प्रार्थी द्वारा मंदिर की शेष जमीन का बाउंड्रीवॉल कर दी गई। पश्चिम की दिशा में आने-जाने के लिए व ग्रामीणों के पूजा पाठ करने के लिए छोडा गया है जिससे क्षुब्ध होकर गांव निवासी कृष्णदेव के परिवार के लोग सुरेरी थाना प्रभारी राजेश मिश्र को अपनी साजिश में लेकर पश्चिम दिशा में भी घेरवाना चाह रहे हैं जिसके लिए थाना प्रभारी द्वारा प्रार्थी को बार-बार दबाव दिया जा रहा है।
मंदिर के पुजारी की मानें तो पश्चिम तरफ से दीवार बन जाने से मंदिर की शोभा धूमिल होगी। पुजारी ने पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर थाना प्रभारी को अनाधिकार निर्माण कराकर कब्जा कराने से मना करने की गुहार लगाई। पुजारी की मानें तो पूर्व में भी पुजारी द्वारा उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं को प्रार्थना पत्र दी गई थी जिसमें राजस्व टीम को जांच कर आख्या प्रस्तुत करने को कहा गया है। उसके बावजूद भी थाना प्रभारी द्वारा पुजारी पर दबाव बनाया जा रहा है। इस संबंध में सुरेरी थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्र ने बताया कि मंदिर खाते की जमीन है। एसडीएम मड़ियाहूं द्वारा निर्माण न रोके जाने का आदेश दिया गया है।