Jaunpur News: शातिर बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे, हथियार संग गिरफ्तार

Aap Ki Ummid
follow us

  • सरायख्वाजा पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही
  • इटौरी एवं सिद्दीकपुर घटनाओं का आरोपी निकला बदमाश

विरेन्द्र यादव

सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना पुलिस ने कुख्यात महाकाल गैंग के एक वांछित बदमाश को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। बुधवार को पुलिस टीम ने मेहरावां रेलवे क्रासिंग के पास दबिश देकर आरोपी को धर दबोचा। उसके पास से गड़ासा नुमा धारदार हथियार बरामद हुआ है। अभियुक्त का नाम प्रीतम उर्फ मुलायम यादव (28 वर्ष) निवासी इटौरी थाना सरायख्वाजा बताया गया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम अपराधियों की धरपकड़ अभियान में थी तभी सूचना मिली कि मनोज कोटेदार पर हमले में शामिल आरोपी अपने साथियों संग किसी बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहा है। सूचना पाते ही पुलिस ने घेराबंदी की और दबिश में आरोपी पकड़ लिया जबकि उसके दो साथी मौके से फरार होने में सफल रहे।

पूछताछ में गैंग का राज़फाश

गिरफ्तार बदमाश ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे लोग "महाकाल गैंग" के नाम से सक्रिय हैं। गैंग का नियम है कि यदि किसी सदस्य की किसी से दुश्मनी हो जाती है तो पूरा गैंग उसे दुश्मन मानकर सबक सिखाने पहुँच जाता है। अभियुक्त ने कबूल किया कि वह ग्राम इटौरी में कोटेदार मनोज सिंह पर हमले और सिद्दीकपुर में हुई फायरिंग की घटनाओं में शामिल था।

खतरनाक हथियार बरामद

पुलिस ने आरोपी के पास से बरामद हथियार की जांच की तो पाया कि मोटरसाइकिल की चेन चलाने वाली दांतदार चकरी को काटकर पाइप में वेल्डिंग कर गड़ासा नुमा हथियार तैयार किया गया था। यह इतना खतरनाक है कि किसी पर जानलेवा साबित हो सकता है।

आपराधिक इतिहास भी खंगाला गया

गिरफ्तार प्रीतम उर्फ मुलायम यादव पर पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें मारपीट, धमकी और SC/ST एक्ट जैसे गंभीर मामले शामिल हैं। पुलिस अब उसके फरार साथियों की तलाश में दबिश दे रही है।


ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!