जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत में स्थित आयुष्मान आरोग्य सेंटर पर बुधवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।जिसमे चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ सरफराज खान मुख्य अतिथि रहे।
श्री खान ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के अंर्तगत 15 दिनों तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक वार्डो में महिलाओं को चिन्हित कर उनका उपचार किया जाएगा क्योंकि घर की संपूर्ण जिम्मेदारी घर की महिलाओं पर ही होती है ऐसी स्थिति में उनका स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है। कार्यक्रम में पीएसस के प्रभारी डॉ. धर्मेश पटेल ने डॉ. खान का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में वार्डों से आई हुई महिलाओं को जागरूक किया गया कि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई बीमारी महसूस हो तत्काल पीएससी एवं स्वास्थ्य केंद्र पर आकर संपर्क करें ताकि उनका उपचार उचित ढंग से किया जा सके।
इस अवसर पर फार्मासिस्ट कृष्ण कुमार पटेल, डॉ. अब्दुसलाम, सीएचओ प्रतिमा सिंह, शाहनवाज अली, संजय, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।