Jaunpur News: हौसला बुलन्द चोरों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर उठा ले गये नगदी व आभूषण

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: हौसला बुलन्द चोरों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर उठा ले गये नगदी व आभूषण

मछ्लीशहर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जमालपुर गांव में मंगलवार को दिन में ही घर में घुसे चोर 50 हजार नगद और सोने व चाॅदी आभूषण उठा ले गए उक्त गांव में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है।

उक्त गांव निवासी सुशील मौर्य मछलीशहर नगर में ब्यूटी पार्लर की दुकान चलाते हैं वह पति-पत्नी दिन में दुकान पर चले गए थे मंगलवार को दोपहर बाद लगभग 3:00 बजे उनका बेटा विराट मौर्य कमरे व मेन गेट में ताला लगाकर कोचिंग पढ़ने के लिए चला गया घर को खाली देख चोरों ने मकान से सटे नीम के पेड़ के सहारे छत पर चढ़कर सीधी में लगे चैनल का ताला तोड़कर आंगन में दाखिल हुए तब कमरे में लगे ताले में रेसिबांड सुलेशन डालकर माचिस की सैकड़ो तीली जलाई जलाने के बाद ताला तोड़कर कमरे में अंदर पहुंचे और अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखा 50000 नगद, दो सोने की नथिया और एक जोड़ी कान का झुमका दो जोड़ी पायल लेकर फरार हो गए।

उक्त का बेटा जब कोचिंग पढ़ कर घर आया तो कमरे और आलमारी का ताला खुला देख हल्ला किया 112 नंबर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस जानकारी लेकर मौके की नजाकत से प्रभारी निरीक्षक विनीत राय को तत्कालीन टेलीफोन से अवगत कराया और तुरंत पुलिस लौट गई।

गौरतलब हो कि उक्त गांव में 27 अगस्त की रात तीन घरों में भी चोरी हुई थी जिसका आज तक पुलिस पर्दाफाश नहीं कर सकी लगातार हो रही चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत है ग्रामीण रात भर पहरा दे रहे हैं। चोरी की घटना के मामले में सी ओ प्रतिमा वर्मा का कहना है कि घटना की जानकारी नहीं है चोरी की वारदात की छानबीन की जा रही है शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा।

क्षेत्र की हर छोटी बड़ी घटना से पुलिस रूबरू है लेकिन पता नहीं क्यों पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर हर बार पुलिस का यही कहना रहता है कि घटना की जानकारी हमें नहीं है जबकि हल्का नंबर चार की 112 टीम खुद मौके पर पहुंची और अपने ही टेलीफोन से प्रभारी निरीक्षक को जानकारी दी और क्षेत्राधिकारी का कहना है कि हमें घटना की जानकारी नहीं है।


ads


ads



ads


ads


ads

 



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!