अजय पाण्डेय
जौनपुर। राष्ट्रवीर सेना के तत्वावधान में श्राद्ध अमावस्या के दिन हनुमान घाट पर भारत के वीर विरांगनाओं के नाम एक पुष्प एक दीप अर्पण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। राष्ट्रवीर सेना के दीपक केशरी व कृष्णा जी ने भारत माता व वीर विरांगनाओं के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
वहीं सेना प्रमुख महेश कुमार ने सभी लोगों से आग्रह किया कि हम सभी को महान बलिदानियों के जीवनी आदि पढ़ना व घर परिवार में पढाएं।
इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष विमल सिंह, अमित जायसवाल, चन्दन सोनी, नीरज सेठ, सियाराम जी, आलोक सेठ, अनिकेत मोदनवाल, हिमाचल सेठ, मंगल सेठ सहित सेना के तमाम पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने एक साथ दीप अर्पण करके देश के महान नायकों को स्मरण कर आशीर्वाद लिया।
.jpg)






