जौनपुर। इनरव्हील क्लब ऑफ जौनपुर सिराज-ए-हिन्द द्वारा एक भावपूर्ण शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाज को दिशा देने वाले शिक्षकों के अमूल्य योगदान को सम्मानित किया गया।
क्लब की ओर से आदरणीय शिक्षकों को उनकी निःस्वार्थ सेवा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्र (शॉल) भेंट किए गए। इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने शिक्षकों को ज्ञान और संस्कारों का सच्चा मार्गदर्शक बताते हुए उनके योगदान की सराहना की। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष शोभा सिंह सहित सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।
.jpg)







