सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अरुंआ ग्रामसभा में रविवार को आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। जानकारी के अनुसार एकल विद्यालय तथा एनएमओ काशी प्रांत के संयुक्त अभियान में ग्रामसभा अरुंआ में रविवार को आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन मुख्य वक्ता खण्ड शारीरिक शिक्षण प्रमुख सुजानगंज तरुण चौबे, अधिवक्ता उच्च न्यायालय पंकज दुबे तथा डा. मुदित चौहान (एमडी) ने भारत माता एवं मां सरस्वती जी की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए तरुण चौबे ने बताया कि हमारी संस्कृति सभी को निरोगी तथा सुखमय में देखना चाहती है। इस दृष्टि से एकल विद्यालय तथा एनएमओ टीम द्वारा जरूरतमंदों के बीच नि:शुल्क आरोग्य का आयोजन किया जाता है।
तत्पश्चात एनएमओ टीम के सदस्य डा. मुदित चौहान तथा पंकज दूबे ने भी स्वास्थ्य शिविर के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दिये। शिविर में कुल 245 लोगों का उपचार किया गया। कार्यक्रम का संचालन अंचल प्रभारी रामनरेश ने किया। इस दौरान दयाराम, विद्यालय प्रमुख उमा पटेल, विजेंद्र कुमार पटेल, संत व्यास, नीलू कुमारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।