जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मनहन गांव में शनिवार सुबह करीब 6 बजे पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। घटना में एक पक्ष के तीन लोग, जिनमें एक महिला भी शामिल है, घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि वह सुबह खेत से सब्जी लेकर जलालपुर की सब्जी मंडी में बेचने जा रहे थे। इसी दौरान पड़ोस के कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया।
शोर सुनकर बचाव में पहुंची उनकी पत्नी मंजू देवी और बेटा रोहित भी हमलावरों की पिटाई से घायल हो गए। घायलों का प्राथमिक उपचार कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।