- किसानों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन हुआ शुरू
अमित जायसवाल/अरविन्द यादव
चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय बाजार के तिराहे पर स्थित ऐतिहासिक महात्मा गांधी पार्क में किसान नेता अजीत सिंह के नेतृत्व में किसानों का धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है। धरने में लगभग चार दर्जन किसान सुबह ग्यारह बजे से अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। किसान अपने हाथों में लिखे स्लोगन की तख्तियां लेकर बैठ 'पुलिस तेरी तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी, एनएचआई के सलाहकार पुलिस और सरकार' जैसे विरोध के जानकार नारे लगाए, नारों से समूचा बाजार गुंजमान हो उठा।
इस बाबत अजीत सिंह ने कहा कि पुलिस के तानाशाही रवैया को लेकर आज हम किसान क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन का कर रहे है और ये अनिश्चिकालीन धरना है जबतक पुलिस के द्वारा लगाए गए मुकदमे वापस नहीं होते व राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रहे दुर्घटना की रोकथाम नहीं किया जाता है तबतक धरना चलता रहेगा।क्योंकि अभी तक दुर्घटना में लगभग छ सौ लोगों की मृत्यु हो चुकी है हमारा डोभी क्षेत्र लोगों के स्वागत के लिए जाना जाता है और आज डोभी क्षेत्र के लोग दुर्घटना ग्रस्त हुए लोगो की बॉडी को उठाता है ऐसी परंपरा कही ना कही डोभी की गरिमा को तार तार कर रही है।
किसानों को केवल आज के दिनों में नारों में याद किया जाता है कि जय जवान जय किसान असल में जवान व किसान कैसी जिंदगी जी रहे हैं अधिकारी क्या जाने। प्रदर्शनकारियों में सुजीत सिंह रोहित सिंह, जोगिंद्र पूर्व प्रधान, चंद्र प्रकाश, विवेक यादव संतोष राम, विजय शंकर, रोशन यादव राजबहादुर समेत आदि लोग मौजूद रहे। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता अरविंद पाण्डेय कर रहे है तो वहीं संचालन जयप्रकाश राम कर रहे हैं।
.jpg)







