राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। भारतीय किसान यूनियन इकाई ने ब्लॉक मुख्यालय पर पंचायत लगाकर तीन सूत्रीय ज्ञापन बीडीओ को सौंपा गया। यूनियन ब्लॉक अध्यक्ष रामधनी बिंद के नेतृत्व में कार्यकर्ता ब्लॉक पर पहुंचे और अपनी मांगें उठाईं।
संगठन अध्यक्ष रामधनी बिन्द ने बताया कि लतीफ़पुर गांव में शौचालय, किसानों को पशु शेड और तारगहना में वासुदेव के घर से श्याम लाल सोनकर के घर तक नाली की मांग उठाई गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मांगें पूरी न होने पर आंदोलन किया जाएगा।
इस मौके पर प्रमुख रूप से हीरावती, उर्मिला देवी, सिरपत्ती देवी, तिलठू, रामधन समेत बड़ी संख्या में किसान यूनियन के कार्यकर्ता मौजूद रहे। संचालन बलराम बिन्द ने किया।