विपिन मौर्य
मछलीशहर। "जन सहभागिता से विकास" समर्थ उत्तर प्रदेश, विकसित उत्तर प्रदेश विषयक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी अंजली भारतीया ने कहा कि जहां जनता जागरुक होकर अपने गांव शहर और प्रदेश के उत्थान में अपनी रचनात्मक जन सहभागिता सुनिश्चित करती है, वहां विकास की गंगा बह सकती है।
उक्त संगोष्ठी का आयोजन ग्राम दाउदपुर स्थित कृषि विभाग के सभागार में हुआ जहां वक्ताओं ने कहा कि गांव, शहर और अपने प्रदेश का विकास केवल सरकार या प्रशासन के प्रयासों से संभव नहीं है जब तक जनता स्वयं आगे बढ़कर भागीदारी नहीं करती है। तब तक विकास को गति मिलना मुश्किल है। जन सहभागिता का अर्थ है प्रत्येक नागरिक अपने स्तर पर जिम्मेदारी निभाएं। चाहे वह स्वच्छता अभियान हो, चाहे शिक्षा को बढ़ावा देना हो या फिर पर्यावरण संरक्षण हो या नई योजनाओं में सहयोग करना हो।
प्रमुख वक्ताओं में एडीओ सहकारिता राजेंद्र प्रसाद चौरसिया, एडीओ पंचायत सुशील उपाध्याय, राकेशमणि त्रिपाठी, अवर अभियंता राहुल सिंह आदि रहे जिन्होंने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अमारा शिवनाथ मौर्य, छोटेलाल चौहान गोदना, प्रधान भिदुना राजीव सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोष कुमार, समर गौतम, अंकित मिश्रा, हिमांशु सिंह, अमित कुमार, ज्ञान प्रकाश यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अवर अभियंता सुधीर कुमार ने किया।