डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां क्षेत्र के गुड़बड़ी चौराहे के पास युवक की पिटाई के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
आरोप है कि पुरानी रंजिश को लेकर स्थानीय गैरवाह गांव निवासी कृष्णधारी, उग्रसेन यादव, अजय और अंकित यादव ने नरसिंह यादव और प्रिन्स यादव की पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। अरसिया चौकी प्रभारी गिरीश मिश्रा ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
.jpg)





