विकास यादव
नौपेड़वा, जौनपुर। बक्शा विकास खण्ड के कंपोजिट विद्यालय उमरपुर शिवगुलामगंज में गुरुवार को पहुँची खण्ड शिक्षा अधिकारी शिखा मिश्रा ने पहुँच आईसीटी लैब का शुभारंभ किया। विद्यालय पहुँचने पर प्रभारी प्रधानाआध्यापक व शिक्षकों द्वारा बीईओ को मां सरस्वती की प्रतिमा भेंट की गई।
विद्यालय को मिले डिजिटल बोर्ड के अलावा चार कम्प्यूटर व प्रिंटर का शुभारंभ करतें हुए शिखा मिश्रा ने कहा कि आज कम्यूटर तकनीक से शिक्षा ब्यवस्थाओं में नवीन क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ है। उन्होंने कहा कि कम्यूटर ही भविष्य में शिक्षा का मूल आधार बनेगा।
बीईओ ने अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से कम्यूटर संबंधित प्रश्न पूछते हुए संतुष्टि जताई। इस दौरान बक्शा शिक्षक संघ अध्यक्ष विष्णु शंकर सिंह, प्रधानाध्यापक संजय कुमार, शिक्षक दीपनारायण उपाध्याय सहित समस्त शिक्षकगण मौजूद रहे।