अरविन्द यादव
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र अंतर्गत धरौरा नई बाजार गांव में बंगाल से आए हुए मूर्तिकारों ने शारदीय नवरात्र के पर्व को देखते हुए पूजा पांडालों में स्थापित करने को लेकर मां दुर्गा की मूर्तियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। बता दें कि इस बार शारदीय नवरात्र 22 सितंबर से शुरु हो रहा है। मूर्तिकारों ने मां दुर्गा सहित अन्य देवताओं की विभिन्न आकर्षक मूर्तियों को बनाकर उन्हें अंतिम रूप देने में जुट गए हैं। मूर्तिकार कृष्णा कोली ने बताया कि उनकी टीम में शिव कुमार पाल, सोमेन पाल, कार्तिक पाल, रामपाल, होम्बुल पाल व विवेक सरोज मूर्तियां को सजाने, रंगने और उनमें विशेष चमक लाने के लिए विभिन्न सामग्रियों का उपयोग कर अंतिम रूप दे रहे है, ताकि मूर्तियों को समय पर बेचा जा सके।