तरूण चौबे
सुजानगंज, जौनपुर। गोवंश हत्यारोपित को सुजानगंज पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर ली। प्राप्त जानकारी अनुसार विश्व हिंदू परिषद गो रक्षा दल द्वारा बृहस्पतिवार को सुजानगंज थाने में एक लिखित तहरीर देते हुए सूचना दी गई थी कि अरुवा ग्राम निवासी विजय बहादुर पुत्र दिल्लू लाल द्वारा बृहस्पतिवार सुबह एक गोवंश की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई।
इसको संज्ञान में लेते हुए थाना सुजानगंज द्वारा मुकदमा पंजीकृत करते हुए शुक्रवार दोपहर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष फूलचंद पांडेय ने बताया कि गोवंश हत्यारोपित की गिरफ्तारी कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।