- नगर पालिका के पास गिरा पोल, लाइनमैन घायल
- बगल में बन रहे भव्य शो रूम का हुआ भारी नुकसान
अजय पाण्डेय
जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मधारे टोला में शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े 6 बजे उस समय अफरा—तफरी मच गयी जब पिछले काफी दिनों से जर्जर पोल अचानक गिर गयी। उसकी चपेट में आया लाइनमैन गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पोल जिस शो रूम पर गिरी, उनके स्वामी के अनुसार काफी का नुकसान हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मधारे टोला मोहल्ले निकट नगर पालिका एवं जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान में एक विद्युत पोल काफी जर्जर है।
इसकी शिकायत क्षेत्रीय लोगों द्वारा मौखिक एवं लिखित रूप से कई बार की गयी लेकिन विभागीय लापरवाही बरकरार रही है। लापरवाही के चलते आज उक्त विद्युत पोल शाम को अचानक गिर गयी जिसकी चपेट में विद्युत विभाग का लाइनमैन निरंजन आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। यह देख मौके पर जुटे लोगों ने उसे उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां समाचार लिखे जाने तक उपचार चल रहा था।
वहीं उक्त पोल बगल में स्थित एक भव्य शो रूप पर गिर गया जिनके स्वामी शरद जायसवाल के अनुसार उनका काफी नुकसान हो गया है। इस शो रूम का उद्घाटन नवरात्रि में होना था लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते नुकसान के अलावा उद्घाटन में भी अड़चन आ गयी। फिलहाल उक्त पोल मेरे शो रूम पर गिरा। यदि बीच सड़क पर गिरता तो दर्जनों लोगों की मौत सुनिश्चित होती।
समाचार लिखे जाने तक मौके पर जहां काफी भीड़ एकत्रित हो गयी थी, वहीं विभागीय लोग पर जुट गये थे। बता दें कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते गत दिवस नगर के मछलीशहर पड़ाव पर एक साथ 3 लोगों की मौत हो गयी थी लेकिन इसके बाद भी विभागीय लोग मूकदर्शक बनकर ऐसी ही घटना का इंतजार करते आ रहे हैं।