- हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद
शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। भंडारी रेलवे स्टेशन के प्रांगण में सोमवार को समाजसेवी सुभाष चंद्र यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर भव्य भंडारे का आयोजन प्रजापति समाज के जौनपुर जिलाध्यक्ष राहुल प्रजापति ने धूमधाम और श्रद्धा भाव से किया। कार्यक्रम का शुभारंभ उनके सुपुत्र हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आलोक यादव ने फीता काटकर किया।
सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था और देर शाम तक हजारों लोगों की भीड़ प्रसाद ग्रहण करने के लिए लगी रही। लगभग एक हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर स्व. यादव को श्रद्धांजलि दी। भंडारे के दौरान वातावरण पूरी तरह से धार्मिक, सामाजिक और भक्ति भाव से सराबोर रहा।
इस मौके पर वक्ताओं ने स्व. यादव के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे सदैव समाज में जरूरतमंदों की सहायता और जनहित कार्यों में आगे रहते थे। गरीब परिवारों की मदद करना, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग देना तथा सामाजिक कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी निभाना उनकी पहचान रही। अपने मिलनसार स्वभाव और सहयोगी प्रवृत्ति के कारण वे सभी वर्गों में लोकप्रिय थे। लोगों ने कहा कि समाज के लिए किए गए उनके निःस्वार्थ कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता। उनकी स्मृतियों को जीवित रखने के लिए ऐसे कार्यक्रम न सिर्फ श्रद्धांजलि स्वरूप हैं, बल्कि नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत भी हैं।
इस अवसर पर डॉ. आलोक यादव, राहुल प्रजापति, टोनी यादव, रतन यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, परिजन और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने स्व. यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि देते हुये उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
.jpg)






