- अभियान चलाकर ब्लॉक क्षेत्र के कई गांवों में लगेगा यह एलएसडी टीका
राजेश पाल
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पशु अस्पताल के स्टाफ द्वारा ब्लॉक क्षेत्र के सरैया गांव में सोमवार को 97 पशुओं को लंबी रोग से बचाव हेतु टीकाकरण किया गया।
सोमवार को सुबह 10 बजे से ही पशु चिकित्साधिकारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार सिंह पशुधन प्रसार अधिकारी व अस्पताल स्टाफ के साथ ब्लॉक क्षेत्र के सरैयां, पहेतिया, भूलेमऊ गांवों में लंपी रोग के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उसके रोकथाम के लिए टीकाकरण करने पहुचे। इस दौरान सरैयां, भूलेमऊ, पहेतिया गांवों में दोपहर के दो बजे तक कुल 97 गाय भैंस को लंपी के बचाव का टीका लगाया गया।
पशु चिकित्साधिकारी धर्मापुर डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि इस समय लंपी रोग से पशु पालकों के कीमती और दुधारू पशु चपेट में आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन के निर्देश का पालन करते हुए आज सरैयां, पहेतिया, भूलेमऊ गांव में कुल 97 पशुओं को लंपी रोग से बचाव हेतु लंपी स्किन डिजीज टीका लगाया गया है। यह अभियान अभी कमरूद्दीन पुर, सम्मोपुर कला, रत्तीपुर, करमही सहित कई गांवों में टीम लगाकर लंपी का टीका लगाया जाएगा।
इस दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, पशुधन प्रसार अधिकारी सर्वेश कुमार मौर्य, अविनाश यादव, अनुज कुमार आदि मौजूद रहे।