Jaunpur News: मछलीशहर पड़ाव हादसे के परिजनों को 50-50 लाख मुआवजा दिया जाय: डा. रागिनी

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: मछलीशहर पड़ाव हादसे के परिजनों को 50-50 लाख मुआवजा दिया जाय: डा. रागिनी
  • मृतकों के परिवार के एक-एक सदस्य को नौकरी दी जाय: उषा जायसवाल
  • दोषी विभाग के उच्चाधिकारी के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जाय: सुशील दूबे

अजय पाण्डेय

जौनपुर। नगर के मछलीशहर पड़ाव पर गत दिवस हुई एक बड़े हादसे में तीनों लोगों की हुई मौत के इतने दिन बीतने के बावजूद भी पीड़ित परिवारों को अभी तक उचित न्याय उत्तर प्रदेश सरकार/जिला प्रशासन द्वारा नहीं मिल पाया जो गम्भीर चिन्ता का विषय है। उक्त बातें डा. रागिनी सोनकर विधायक मछजीशहर ने सोमवार को स्थानीय डाक बंगले में पत्रकारों से हुई वार्ता के दौरान कही।

इसी क्रम में सुशील चन्द्र दुबे प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश ने बताया कि बीते 25 अगस्त को मछलीशहर पड़ाव पर हीरो होण्डा एजेन्सी के बगल में बिजली के खम्भे में लगभग एक माह से अधिक समय से करेंट उतर रहा था। लोगों के अनुसार बिजली पोल से सटकर एक बकरी तथा एक गाय की मौत हो गयी थी जिसकी जानकारी बिजली विभाग को दी गयी लेकिन विभागीय लोगों ने उसे ठीक नहीं किया। यही कारण रहा कि बीते 25 अगस्त की सायं लगभग सायंकाल 4 बजे एक घण्टे के तेज बारिश से शहर में जल निकासी की समुचित व्यवस्था न हो पाने से शहर की लगभग सड़कें जलमग्न हो गईं।

उषा जायसवाल प्रदेश सचिव समाजवादी महिला सभा उत्तर प्रदेश ने बताया कि मछलीशहर पड़ाव से घर जाने के लिये प्राची मिश्रा पुत्री योगेश मिश्रा 24 वर्ष, मो. समीर 18 वर्ष पुत्र शौकत अली एवं ई-रिक्शा चालक शिवा गौतम की मौत हो गयी है। इन तीनों की मौत का जिम्मेदार बिजली विभाग, नगर पालिका परिषद जौनपुर तथा एस०टी०पी० (सीवर ट्रीटमेंट प्लान) के उच्च अधिकारी हैं।

उपरोक्त तीनों सपाजनों ने संयुक्त रूप से उक्त तीनों पीड़ित परिवारों के न्याय हेतु उत्तर प्रदेश सरकार/जिलाधिकारी जौनपुर से उचित न्याय हेतु प्रमुख किया कि प्रत्येक मृतक परिवार को उत्तर-प्रदेश सरकार द्वारा 50-50 लाख की आर्थिक सहायता दी जाय। प्रत्येक मृतक परिवार के एक-एक सदस्य को नौकरी दी जाय। तीनों विभाग के दोषी उच्च अधिकारी के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जाय। उक्त अवसर पर राजकुमार बिन्द, श्रवण जायसवाल सहित तमाम सपाजन उपस्थित रहे।


ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!