शोहरत अली
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर के मोहल्ला पूरा क़ाज़ी में हज़रत सूफ़ी अलहाज अब्दुल शकूर शाह बाबा का 36वाँ सालन उर्स बड़े जोश व ख़रोश के साथ मनाया जा रहा है जिस में दूर दराज से हज़ारों के तादाद में जायरीन पहुंच रहे हैं।
बीते शाम बाद नमाज़ मग़रिब उर्स का शुरुआत राष्ट्रीय एकता सम्मेलन प्रोग्राम से किया गया प्रोग्राम का आगाज़ तिलावते क़ुरआन पाक हाफ़िज़ शम्स के ज़रिए हुआ और निज़ामत एजाज़ खान, साजिद इक़बाल ने किया। मुख्य अतिथि के तौर पर मछली शहर की सांसद प्रिया सरोज ने कहा कि भारत सूफ़ी संतों का देश रहा है। सांसद प्रिया सरोज ने मजार पर चादर चढ़ाई।
इस मौके पर सदर सीरत कमेटी राशिद खान,फिरोज़ अंसारी, अयाज़ अंसारी, कल्लू खान, इफ्तिखार खान, आरिफ अंसारी, शाहनवाज सलमानी इनके अलावा कसीर तादाद में लोग मौजूद रहे। प्रोग्राम की सदारत डॉ. एजाज़ अहमद सलमानी ने किया। प्रोग्राम के आख़िर में अहमद रज़ा ने आए हुए सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया।