फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। श्री श्याम सेवा समिति के तत्वावधान में भव्य श्री श्याम जी की निशान यात्रा 21 अगस्त दिन गुरूवार को प्रातः नौ बजे से पुराना चौक गोपाल जी मंदिर से उठकर जेसी चौक तक जाकर पुनः गोपाल जी मंदिर पुराना चौक में पहुंचकर समाप्त होगी।
बाहर से आये कलाकारों रेशमी शर्मा समस्तीपुर बिहार, सचिन गुप्ता बस्ती, विक्की सूफी प्रतापगढ़ आदि द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत की जायेगी। साथ ही बनारस का प्रसिद्ध पंडितों द्वारा गंगा आरती की तर्ज पर श्याम महाप्रभु की आरती की जायेगी।