फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। श्री बालकृष्ण के बरही के उपलक्ष्य में लक्ष्मी नारायण वाटिका हनुमानगढ़ी पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन हनुमान जी महाराज तथा संयोजक पवन दास जी महाराज द्वारा होगा।
कथावाचक आचार्य भार्गव मुनीश जी महाराज श्री अयोध्या धाम हैं। उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ 23 अगस्त दिन शनिवार को कलश यात्रा से होगा। कथा 23 अगस्त दिन शनिवार शाम 6 बजे से 10 बजे रात्रि तक होगा। इसी प्रकार से प्रतिदिन कथा 29 अगस्त दिन शुक्रवार तक होगी।
कथा की पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण 30 अगस्त दिन शनिवार को होगा। कार्यक्रम आयोजक हनुमान जी महाराज एवं संयोजक पवन दास जी महाराज अयोध्या धाम ने समस्त धर्मप्रेमियों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।