Jaunpur News: स्मार्ट तकनीक से पढ़ेंगे प्राथमिक विद्यालय गहोरा के बच्चे

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: स्मार्ट तकनीक से पढ़ेंगे प्राथमिक विद्यालय गहोरा के बच्चे

सिरकोनी, जौनपुर। बुधवार को प्राथमिक विद्यालय गहोरा में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ एवं शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बृजेश सिंह सदस्य विधान परिषद एवं विशिष्ट अतिथि एजीएम ग्रुप कैप्टन धर्मेंद्र प्रताप सिंह पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में ग्रामीण परिवेश और प्राथमिक विद्यालय से आने वाले बच्चों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई है। शिक्षा और तकनीक के क्षेत्र में उनके आत्मविश्वास ने एक नया आयाम प्रदान किया है और यह सब हमारे मुख्यमंत्री द्वारा प्राथमिक विद्यालयों के भौतिक परिवेश सुधारने के संकल्प और उन्हें उनकी मूलभूत आवश्यकताओं की चीज उपलब्ध कराने का परिणाम है।

मुख्य अतिथि ने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों द्वारा ग्रामीण परिवेश से आने वाले बच्चों की शिक्षा और उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में निपुण बनाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने गहोरा की प्रधानाध्यापिका निशा सिंह और पूरे स्टाफ द्वारा किए जाने वाले कार्यों की सराहना किया।

एजीएम पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड ग्रुप कैप्टन धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड सीएसआर के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराता है। भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए हम चाहते हैं कि ग्रामीण परिवेश से आने वाले बच्चे आधुनिक तकनीक से अवगत हो जिस देश के विकास में वह अपना योगदान दे सकें। इसी उद्देश्य के साथ विद्यालय में स्मार्ट क्लास उपलब्ध कराई गई है।

खंड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी अमरेश सिंह ने शिक्षकों से कहा कि वह बच्चों की शिक्षा में अपना सर्वोत्तम दें, ताकि सभी बच्चे समाज के विकास में कम से कदम मिलाकर चल सके। विद्यालय की नींव रखने वाले दल्लू प्रधान को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने एक झोपडी के रूप में यहां विद्यालय संचालित किया था जिसके बाद यहां पर प्राथमिक विद्यालय की नींव रखी गई।

स्मार्ट क्लास के शुभारंभ अवसर पर ग्राम प्रधान आरती, राकेश पांडेय, अमित सिंह, मयंक नारायण, प्रवीण सिंह, पवन सिंह, उषा सिंह, सरिता सिंह, निरुपमा सिंह, मंजू सिंह, सीमा सिंह, रंजना सिंह, प्रियंका सिंह और प्रिया रघुवंशी उपस्थित थे। कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर तमाम ग्रामीण और अभिभावक भी मौजूद रहे। प्राथमिक विद्यालय गहोरा के शैक्षणिक स्टॉफ मीरा यादव, नीरज पांडेय, आशीष सोनकर, लवली सिंह, किरण चंद्र, रेनू सिंह ने अतिथियों को स्मार्ट क्लास देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रधानाध्यापिका निशा सिंह ने आये समस्त अतिथियों का आभार ज्ञापित किया।


ads



ads


ads



ads


ads


ads


ads


ads


ads


ads

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!