- कहा- मृतक प्राची, शिवा एवं समीर के परिजन को दिये जायं 1 करोड़ रूपये
अजय पाण्डेय
जौनपुर। नगर के मछलीशहर पड़ाव के पास करेंट लगने से नाले में डूबने से हुई दर्दनाक मौत पर मृत समीर, प्राची मिश्रा, शिवा गौतम की आत्मा शांति के लिए सपा नेता रजनीश मिश्रा के नेतृत्व में कैंडिल मार्च निकाली गयी। कैंडल मार्च नगर के टी.डी. कॉलेज से कचहरी होते हुए सद्भावना मार्ग तक निकाली गयी।
इसके बाद गोपी घाट बैठक करके शोक संवेदना व्यक्त किया गया जहां सपा नेता श्री मिश्रा ने सरकार से मांग किया कि मृतक परिवार के घर एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 1 करोड़ मुआवजा दिया जाय, ताकि परिवार का जीवन यापन सुचारू रूप से संचालित हो सके, क्योंकि यह नगर पालिका की लापरवाही और विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते इतनी बड़ी घटना घटित हुई।
प्रशासन कड़ा रुख अपनाते हुए निष्पक्ष जांच कराये और मृतक परिवार वालों का हर संभव मदत करे। समाजवादी पार्टी की सवेदना मृतक परिवार के साथ है। उनके हक की लड़ाई हमेशा लड़ते रहेंगे। इस अवसर पर तमाम युवाओं की उपस्थिति रही।