शोहरत अली
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में बड़े जोश व ख़रोश के साथ यौमे आज़ादी मनाया गया। देश के आज़ादी में शहीदों को खिराजे अकीदत पेश किया गया और देश के लिए उनके कुर्बानियों को भी याद किया गया। साथ ही तिरंगा रैली भी निकाली गई।
नगर के मोहल्ला कजियाना में सैफुल इस्लाम एंड कम्पनी (जीएसटी) ऑफिस में तिरंगा की परचम कुशाई सैफुल इस्लाम एडवोकेट ने किया। मोहल्ला काज़िका पूरा में स्थित मदरसा गौसिया शकुरिया में परचम कुशाई डॉ. एजाज़ अहमद सलमानी ने किया। मोहल्ला खानज़ादा स्थित मदरसा फ़ैज़ानुल उलूम में परचम कुशाई डीएमओ अनिता ने किया।
मोहल्ला कोतवाली स्थित सीटी मॉन्टेसरी मून स्कूल में परचम कुशाई चीफ़ गेस्ट इक़बाल खान ने किया। ग्राम पंचायत पहाड़पुर स्थित जामिउल उलूम पब्लिक स्कूल पहाड़पुर में परचम कुशाई हाजी इनामुल हक़ ने किया। उक्त स्कूल के बच्चों ने ग्राम पंचायत में तिरंगा रैली भी निकाली।