- लाइन बजार थाना क्षेत्र के मुरादगंज तिराहा पर बनाया गया है पुलिस बूथ
जौनपुर। एसपी डा. कौस्तुभ के दिशा निर्देशन में मुरादगंज तिराहा पर पुलिस बूथ का उद्घाटन क्षेत्राधिकारी नगर देवेश सिंह द्वारा किया गया। यहां पुलिस बूथ बनने पर अब क्षेत्रीय लोगों को पुलिस का रिस्पांस कम समय में ही मिलेगा जो अपराध पर रोकथाम लगाने के लिए एक सराहनीय कदम है।
सीओ सिटी देवेश सिंह ने बताया कि मुरादगंज तिराहा लाइन बाजार थाना क्षेत्र अन्तर्गत आता है। यहां पर सभी लोगों के सहयोग और पुलिस के फण्ड से एक पुलिस बूथ का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि यहां पर कई प्रमुख हास्पिटल के साथ-साथ बाजार भी है जहां खरीदारी के लिए आसपास के लोगों की भीड़ जुटती है। इस बूथ के बनने से यहां पुलिस की उपस्थिति रहेगी। अगर किसी को पुलिस का सहयोग चाहिए होगा तो कम टाइम में पुलिस का रिस्पांस मिल जाएगा।
उन्होंने बताया कि एसपी डा. कौस्तुभ के दिशा निर्देशन में जनपद के कई स्थानों पर पुलिस बूथ बनाए गए हैं जिससे सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत क्षेत्रीय लोगों को काफी सहूलियत मिल रही है। इन बूथों पर पुलिस की ड्यूटी लगाकर पुलिस के रिस्पांस को और बेहतर बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जितने भी पुलिस बूथ बनाए जा रहे हैं उससे यह होगा कि पुलिस का रिस्पांस और तेज हो जाएगा। घटनास्थल पर पुलिस की मौजूदगी कम समय में ही हो जाएगी। सीओ सिटी ने पुलिस बूथ बनाए जाने के लिए समाजसेवी आर्यन सिंह के प्रयास की सराहना की।
इस अवसर पर लाइन बाजार थाना प्रभारी सतीश सिंह, उ. नि. अनिल यादव, हे. का. दीपचंद चौहान, पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह चौहान, प्रतीक सिंह, शिवम, दीपचंद, देव, अर्जुन, शुभम, सूर्यप्रकाश, धर्मवीर, बीरबल समेत तमाम पुलिसकर्मी और क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।